संतोष राज ।
बेगूसराय जिला के बछवाड़ा विधानसभा के विधायक रामदेव राय के कुछ दिन पहले देहात हो गया था। आज रामदेव बाबू के अंतिम कार्य में राजद के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा पहुंच अंतिम कार्य में हुए शरीक ।
धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि रामदेव बाबू की देहांत से क्षेत्र के लोगो को बहुत बड़ी क्षती हैं। हम
क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी नुकसान हुई है उनके जैसा नेता आज तक नहीं मिला है और आने वाले समय में नहीं मिल पाऐगा।
आलोक कुमार मेहता राजद विधायक सह पूर्व मंत्री सहकारिता विभाग, श्राद्ध कर्म में एक से एक दिग्गज रामदेव बाबा की प्रतिमा पर माला अर्पित किया। राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा एवं आलोक मेहता पहुंचकर रामदेव बाबू के प्रतिमा पर माला अर्पण किये साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना दिए। विधायक के परिवार से मिला हर संभव मदद का भरोसा दिया।
