Site icon Sabki Khabar

सरकार की विफलता एवं बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष बोला हमला।

संतोष राज / राजनीतिक तक।
सरकार की विफलता को लेकर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी  के आवाहन पर 9: बजकर 9 मिनट पर लालटेन, मोमबत्ती, दीया जलाकर केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार विफलता को लेकर लोगों को एकजुट करने का आवाहन किया ।

बताते चलें कि हल ही मे  बहुत  केंद्रीय सरकार द्वारा  सरकारी संस्थाओं को निजीकरण किया जा रहा । जिसको लेकर  छात्र, नौजवान युवाओं को रोजगार से वंचित  किया जा रहा सरकार की इन रवैया  से नाराज देश के छात्र, युवाओं, नौजवान के साथ बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने रात्रि में 9:09 पर दीए लालटेन मोमबत्ती जलाकर विरोध व्यक्त किये।

राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकार की इन नीति से  देश बेरोजगारी बूढ़ी।    देश की विरासत को सरकार द्वारा  निजीकरण किया जा रहा है।  दुर्भाग्यवश युवाओं को रोजगार से वंचित क्या जाना यह सरकार की मोनोपोली जिसका राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव एवं राजद के समस्त कार्यकर्ता इसका विरोध करता है ।

Exit mobile version