Site icon Sabki Khabar

किसान के बेटे ने मारी बाजी, जेईई मेंस पास कर एडवांस परीक्षा के लिए हुए चयनित।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डुमरा मोहन गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह एवं श्यामा देवी के पुत्र तुषार कुमार ने जेईई मेंस पास कर एडवांस परीक्षा के लिए चयनित हुआ है।

जिसमें छात्र ने अपनी पढ़ाई ग्रामीण परिवेश में रहते हुए घर पर ही रह कर किया है जिससे माता पिता और भाई काफी गौरवान्वित हैं। छात्र अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने भाई  को देते हुए छात्रों ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में माता पिता और भाई का काफी योगदान रहा है।

साथ ही मामा संतोष कुमार और मौसा हरेकांत सिंह के मार्ग दर्शन काफी महत्वपूर्ण रहा है आपको बता दूं कि छात्र तुषार अपने घर पर रह कर ही मोबाइल के जरिए अपना पढ़ाई किया है और तुषार के बड़े भाई तपन फार्मेसी कर रहा है।

Exit mobile version