
खेत में लगे धान की फसल को असामाजिक तत्वों ने अपने भैंस के द्वारा चराकर धान के फसल को बर्बाद कर दिया। इसी कड़ी में बेलदौर पंचायत के गिरजा पुर गांव निवासी कमलेश्वरी साह के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरे निजी क्षेत्र में लगे धान की फसल को बाय जबरदस्ती शेर वासा गांव के 54 वर्षीय रीको यादव, 35 वर्षीय सिंटू यादव, 28 वर्षीय कारे यादव, 22 वर्षीय बिजली यादव मेरे खेत में लहलहा रहे धान की फसलों को अपने भैंस से चराकर मेरे खेत को बर्बाद कर दिया।

मना करने के बावजूद दबंगई दिखाते हुए मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आनन-फानन में मेरे परिजनों के द्वारा बेलदौर पीएचसी लाया गया जहां इलाज कर उसे छुट्टी दे दिया गया। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

![]()












Leave a Reply