बेलदौर थाना अंतर्गत बेलदौर पंचायत अंतर्गत सड़कपुर गांव में दो बच्चे की डूबने से मौत हुई। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर छःके सरवन शर्मा के 7 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी एवं तेजल चौधरी के 6 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी गांव से पश्चिम एव दक्षिण घोघा चुनने के दौरान दोनों बच्चे की मौत हो गई।
ग्रामीण जनार्दन शर्मा, दीपक कुमार, कौशल्या देवी द्वारा बताया जाता है कि आंचल कुमारी को घर से करीब घंटों बीत जाने के बाद घर नहीं आई तो आंचल कुमारी की की बहन काजल कुमारी गांव से पश्चिम दक्षिण गांव से सटे खोजने के लिए गए तो देखा कि पानी लगभग कमर से नीचे था।
वहीं खड़ी के पास पॉलिथीन टांगा हुआ था, जिसमें घोघा रखा हुआ था। आंचल की बहन को आशंका हुई कि मेरी बहन पानी मे तो डुब तो नहीं गई। इस बात की सूचना अपने माता एवं पिता को दी। वही जब गांव वाले को इस बात की भनक लगी तो उक्त बच्ची को खोजने के लिए खड़ी के पास गया।
इस बात की सूचना वही बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य को भी उन्हीं से एंबुलेंस के द्वारा उक्त दोनों बच्ची को एंबुलेंस के द्वारा बेलदौर पीएचसी लाए,जहा डॉक्टरों के द्वारा दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं प्रशासन के द्वारा दोनों बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं अमित कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये का चेक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दिया जाएगा।
