Site icon Sabki Khabar

सनकी युवक हाथ में तलवार लेकर पहुंचे जय गुरुदेव सत्संग आश्रम, एक सत्संगी को जैसे ही सर से धर अलग करने का प्रयास किया ग्रामीणों ने पीछे से युवक को धर दबोचा, आक्रोशित ग्रामीणों ने हथियार समेत युवक को पुलिस के हवाले किया।

राजकमल कुमार  खगड़िया संवाददाता।

बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानिय पंचायत के खरर्रा वासा के सनकी युवक ने सत्यसंग मन्दिर में प्रवेश कर एक वृद्ध व्यक्ति को दबिया लेकर सिर काटने गए थे। लेकिन उक्त स्थल पर सत्संगी प्रेमी रहने के कारण किसी भी व्यक्ति के साथ अप्रिय घटना होने से बचा।

वही सनकी युवक के हाथ में हथियार देखकर
   गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़ कर धारदार हथियार समेत बेलदौर थाना को सुपुर्द कर दिया। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के खरर्रा वासा के सपहा मे जयगुरुदेव का आश्रम है ,उसी आश्रम मे बौनू यादव के 60 वर्षीय पुत्र मोहन यादव अन्य सत्संगी के साथ जयगुरुदेव आश्रम में सत्संग कर रहे थे कि गणेश साह के 46 वर्षीय पुत्र बीरबल साह हाथ पैर धो कर आश्रम में घुसे, उसके बाद धारदार दबिया  लेकर मोहन यादव को धर से सर अलग करने के लिए जैसे ही धारदार हथियार से वार कर रहे थे तो सत्संगीयो ने दबोच कर पकड़ लिया और मोहन यादव की हत्या होने से बचा लिया गया।

वही बिरबल साह की पत्नी मिना देवी  ने कहा कि पहले अपने घर आए घर में लड़ाई झगड़ा मारपीट करके घर से बाहर निकल जाते हैं, वही किसी भी व्यक्ति को भी दविया लेकर धड़ से अलग करने का  मंसूबा हर वक्त रखते हैं। उनके पत्नी ने बताया कि घर में सभी के साथ मारपीट करते रहता है कभी-कभी धारदार हथियार से वार कर देता है।

वहीं ग्रामीण शैलेंद्र यादव, सुभाष यादव, पांडव यादव ,सदानंद कुमार, गोरेलाल सदा, भोला साह, महेंद्र पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं उक्त मौके पर ग्रामीणों के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को सूचना दी सूचना मिलते ही अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई महानंद चौधरी के साथ बल के साथ भेज दिया गया। वहीं गिरफ्तार करके उन्हें बेलदौर थाना लाए जहां उनसे पूछताछ किया जा रही है।

Exit mobile version