
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत वार्ड नंबर 2 मे बनाये गये मनरेगा योजना से पीसीसी सड़क जो अपनी वर्षगांठ भी नहीं मनाया धारासाही होने के कगार पर हो गया है। मालूम हो कि सरकार अपनी योजना को घर घर पहुंचा रही है। लेकिन इस योजना में मुखिया से लेकर पंचायत सचिव एव जेई तक अपना कमीशन नहीं छोड़ते हैं, उसका नतीजा यह होता है कि सड़क कमजोर हो जाती है जो अपनी वर्षगांठ भी नहीं माना पाता उक्त सड़क पर धारासाही हो जाता हैं।

ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है जो बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 2 में देखने को मिला। मालूम हो कि मनरेगा योजना से हुए निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना उक्त सड़क का निर्माण बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 2 पीडब्ल्यू सड़क से उमेश शर्मा के खेत तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया था ,जो इस योजना के प्रकालित राशि नौ लाख बारह हजार सात सौं पांच रुपये हैं।


लेकिन अपना सालगिरह नहीं मनाया बारिश के समय में नीचे से मिट्टी हट गया जो कभी भी उक्त सड़क पर बड़ी गाड़ी से दुर्घटना हो सकती है। मालूम हो कि श्रम की राशि 313728 सामग्री की राशि 514202 कार्य प्रारंभ तिथि 8 मई 20 को 450 फुट की लंबाई उक्त सड़क निर्माण कार्य कराया गया था।

इस कार्य का क्रियावन एजेंसी ग्राम पंचायत बोबील मुखिया संगीता देवी एवं पंचायत सेवक अजय कुमार के द्वारा कार्य करवाया गया था, जो उक्त सड़क चार माह के अंदर उक्त सड़क के साइड से मिट्टी निकल चुका है। जिससे उक्त सड़क धरा शाही होने के कगार पर पहुंच गया है।
![]()












Leave a Reply