उसे वापस लेने समेत गरीब कल्याण योजना के तहत मजदूरों को काम देने, मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों के मक्का का मूल्य निर्धारण कर सरकारी दुकान द्वारा खरीदने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400से 3000 करने , नल जल परियोजना से सभी परिवारों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने, सभी वासविहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने, प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने समेत 11 सूत्री मांगों को ले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रोसड़ा ने प्रखंड मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव कॉमरेड सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा वर्तमान सरकार गरीब और किसान विरोधी है ,यह सरकार निजीकरण और ठीकेकरण पर तुली हुई हैं,आज भी किसान विरोधी अध्यादेश संसद में लाने की बात हो रही है।
यह अध्यादेश सरकार वापस ले नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा |आज प्रदर्शन के माध्यम से हजारों मजदूरों ने गरीब कल्याण योजना के तहत मनरेगा योजना के काम मांगने का आवेदन दिया, विदित हो कि विगत दिनों मा. प्रधान मंत्री श्री मोदी जी ने इस योजना का उदघाटन खगरिया से किया था,लेकिन सूबे बिहार के अंतर्गत एक भी मजदूर को अबतक काम नहीं मिल पाया है |
मांगों को ले प्रतिनिधि अंचलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा,प्रतिनिधिमंडल में रामप्रकाश महतो, अनिल कुमर , यादव, रूमल यादव , सुरेश पासवान शामिल थे।सभा के अंत मे मनरेगा पुरूष सच्चे समाजवादी नेता मा. रघुवंश बाबू के निधन पर उनको नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया |
कार्यक्रम को रामबाबू यादव ,लक्ष्मण पासवान ,गौरव शर्मा, मोहम्मद नवाब ,लाल बहादुर पासवान ,संजय सिंह, साहिब शर्मा, आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में कैलाश भगत , अहिल्या देवी ,मोहम्मद शमशाद , हरिहर पासवान ,इशरत परवीन ,विनोद दास ,अजब लाल महतो,गौतम, लालबाबू , रामबदन ठाकुर आदि हजारों मजदूर, किसान शामिल थे|
