के.के. शर्मा रिपोर्टर
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ढ़ट्ठा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आज भाजपा नेता ओमप्रकाश महतो के अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया।
वही भाजपा नेता सह रोसड़ा विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश राय ने बताया की ये स्वच्छता अभियान सप्ताहीक कार्यक्रम हैं अभी से लेकर 17 सितंबर तक चलेगा ।
17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा है सौभाग्य की बात है की हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी जन्मदिन हैं ।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज से लेकर 17 सितंबर तक दूसरा विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है
साथ ही रोसड़ा क्षेत्र एवं सिंधिया क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बीच फल भी वितरण किया जाएगा
इस मौके पर भाजपा नेता हीरा पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार राय, विधानसभा तारा के संतोष गुप्ता, राममोहन राय, संतोष राय मुकेश राय सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में शामिल थे।

