Site icon Sabki Khabar

पीसीसी सड़क तोड़कर बनाया जा रहा है नाला।

राजकमल कुमार संवाददाता खगड़िया

ग्रामीणों से चंदा चुटकी कर पनसलवा गांव के ग्रामीणों ने गांव से पश्चिम पीसीसी सड़क को तोड़कर नाला का निर्माण किया जा रहा है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा गांव से पश्चिम गरीब तीन सौ परिवारों के घरों में बारिश का पानी फंसे रहने के कारण आवाजाही करने में परेशानी भुगतना पड़ रहा है। मालूम हो कि अजय सिंह के घर से लेकर विश्वआनंद सिंह के घर तक पीसीसी सड़क बनी हुई है, जो 2019 में निर्माण कराया गया।

यदि उस वक्त कार्य एजेंसी के द्वारा छोटा छोटा पुल पुलिया बना देते तो ग्रामीणों को बारिश का पानी से सामना नहीं करना पड़ता। वही पनसलवा गांव के ग्रामीण राकेश कुमार सिंह, मधु मस्तान सिंह, चंदन भगत, जोगी सिंह, लाल बिहारी सिंह, अरुण सिंह, माटो सिंह, तुलो सिंह, मनोज सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मिलकर चंदा चुटकी कर दो दिनों से नाला का निर्माण कर रहे हैं। जबकि उक्त नाला का निर्माण ग्रामीणों के द्वारा जब कराया जा रहा था तो जीरो माइल पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर रोक लगाने का प्रयास किया। लेकिन मुखिया प्रतिनिधि भूषण कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर नाला निर्माण करवाने लगे। जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version