राजकमल कुमार / खगड़िया :-
बिजली के करंट से मौत युवक के शव पहुंचने के साथ ही परिजनों एवं शुभचिंतकों में कोहराम मच गया। मालूम हो कि बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 12 सिकंदरपुर गांव निवासी स्वर्गीय बाबूलाल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अंकुर कुमार की मौत बीते बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे पटना शास्त्री नगर मोहल्ले में बिजली करंट लगने से मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक अंकुर एक सप्ताह पूर्व अपने घर से कमाने के लिए पटना गया था। घटना के समय वह अपने आवासीय परिसर स्थित चापाकल पर पानी लेने गया था, इसी दौरान बिजली करंट का शिकार हो गया।
जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पर घर से पहुंचे परिजनों ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवा कर शव को पोस्टमार्टम करवाया एवं बीते गुरुवार के देर रात में अंकुर के शव को लेकर पैतृक गांव सिकंदरपुर पहुंचे।
युवक के शव आने के बाद परिजनों के अलावा आसपास के मोहल्लों में मातम पसर गया, शव आने की खबर पर उक्त गांव के इर्द गिर्द के ग्रामीण का भिर उसके घर पर जुटने लगा एवं परिवार को सांत्वना देकर चुप करवाने का प्रयास किया गया । इसके बावजूद भी मां सुशीला देवी की आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अंकुर चार भाई था, जिसमें वह दूसरे नंबर का भाई था।
परिजनों ने बीते शुक्रवार को उसके शव को बन्नी सिरजुवाघाट में हिंदू रीति रिवाज के तहत दाह संस्कार किया गया। उनके घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के मां की माने तो उनके कमाई पर उनके घरों का जीवन गुजर बसर चल रहा था।
Leave a Reply