Site icon Sabki Khabar

मतदान का समय नजदीक प्रत्याशियों की बड़ी बेचैनी

अत्यंत कुमार / रोसड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव  2020 के दूसरे चरण के 3   नवम्बर को होने वाली मतदान को लेकर सभी दल के प्रत्याशी  चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है  जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही प्रत्याशी  एवं जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों में हलचल मचा हुआ है  सभी दलों के कार्यकर्ता जनता से मिलन के होर में हैं किसी भी हाल वोटर छुटे नही
वही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी संवाद लोगों तक पहुचाने में कोई कसर नही  छोड़ रहा है।

बता दें कि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार डोर टू डोर जनता से मिल कर वोट देने की अपील करते नजर आ रहा है   हालांकि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार जनता से सुनने को मिल रहा है  बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा लोकल  प्रत्याशी ही चलेगा। अब ये तो आगामी 10 दिसम्बर को पता चलेगा कि रोसड़ा के जनता  लोकल को मौका दिया है या बाहरी को।

 

Exit mobile version