
राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर
हसनपुर : प्रखंड अंतर्गत पटसा अपने ननिहाल में अपने मां के साथ रह रहे चौथी कक्षा के अंकित कुमार ने 7 मिनट 50 सेकंड में 208 पुस्तकों के लेखक का नाम सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया। अपने बड़े भाई आदित्य कुमार का नाम इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने पर उनके भीतर भी नए कीर्तिमान बनाने की इच्छा जगी थी मूल रूप से बेगूसराय के आकोपुर गांव का रहने वाला अंकित कुमार अपनी मां एवं भाई के साथ अपने ननिहाल पटसा में रहता है। अंकित के नाना धर्म नाथ झा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे दोनों नातियो ने पटसा गांव का मान बढ़ाया है। 8 वर्ष 10 महीने के अंकित कुमार ने क्षेत्र का बढ़ाया मान
![]()












Leave a Reply