Site icon Sabki Khabar

सोभन बतसपुर ने सेदुखा को 3 विकेट से हराया ।

 

पुनीत मंडल / शिवाजीनगर / न्यूज :-
समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय मैदान बंन्धार में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा लीग मैच खेला गया। जिसमें सेदुखा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गवा कर निर्धारित 16 ओवर में 80 रन बनाया। जवाब में सोभन बतसपुर की टीम ने 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मौके पर अंजन चौधरी, अमरेंद्र पाठक, धीरज चौधरी, सोनू चौधरी, प्रकाश चौधरी, धर्मेंद्र झा, राजेंद्र ठाकुर,  अजित कुमार, सुजीत कुमार आदि थे।

 

Exit mobile version