Site icon Sabki Khabar

बैंक बचाने को लेकर आंदोलन चौथे दिन भी जारी ।

समस्तीपुर ,  बिहार   सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर शाखा जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जानेे निर्णय के खिलाफ “महागठबंधन संघर्ष समिति” के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज परिसर में “अनिश्चितकालीन धरना-सह -सत्याग्रह” आज गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा l  राजद , कांग्रेस, माकपा , भाकपा तथा भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बैंक प्रबंधन एवं  कॉलेज की प्राचार्या के खिलाफ जम कर नारेबाजी की l  आंदोलनकारियों ने कॉलेज की प्राचार्आया तथा बैंक प्रबंधन को धरना स्थल पर बुलाने की मांग की तथा कहा कि बैंक प्रबंधन से जब तक लिखित सहमति-पत्र  नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा l

मौके पर आयोजित सभा में “महागठबंधन संघर्ष समिति ” के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज में अवस्थित बैंक तथा पोस्ट ऑफिस को बचाने व कॉलेज में बदहाल व्यवस्था को सुचारु करने की मांगों को लेकर जारी है

 

Exit mobile version