Site icon Sabki Khabar

हसनपुर में अखिल भारतीय छात्र संघ एआईएसएफ का एक दिवसीय बैठक हुई संपन्न।

राजा कुमार / हसनपुर /
 अखिल भारतीय छात्र संघ (AISF) का एक दिवसीय बैठक स्थानीय नाकुनी (हसनपुर) गांव में किया गया ,जिसकी अध्यक्षता विजेंद्र कुमार और अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया |बैठक में सर्वप्रथम समस्तीपुर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर रामेश्वर राय एवं किसान आंदोलन में निधन हो गए किसानों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में एआईएसएफ(Aisf) के अंचल सम्मेलन को लेकर चर्चा ,संगठन की सदस्यता पर भी विशेष जोर दिया गया साथ ही दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में भी एआईएसएफ ने अपना समर्थन और सहयोग देने का निर्णय लिया,कृषि बिल 2020 को एआईएसएफ ने काला कानून बताया|

 

बैठक में रोसड़ा अंचल सचिव गौरव कुमार, हसनपुर और विथान के एआईएसएफ प्रभारी शिवराज कुमार, आदित्य राज, हसनपुर प्रभारी शुभम कुमार, मो० नवाब सहित संजय कुमार, रोशन, अजीत कुमार सिंह, सोनू कुमार ,ललित कुमार, राजीव कुमार, सूरज कुमार, दिलीप कुमार ,दिनेश कुमार, हीरालाल कुमार, देव कुमार, विजेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, कुंदन कुमार, रोहित कुमार,  आदि मौजूद थे।

 

Exit mobile version