बेलदौर थाना क्षेत्र में एक पखवाड़ा बीतने के बाद करीब 4 व्यक्तियों की हत्या अपराधियों ने की गई। उक्त मामले में बेलदौर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश कुमार प्रत्येक दिन बड़े बड़े अधिकारियों के बीच बैठक कर अपराधियों के ऊपर नकेल कसने की बात कही जाती है। लेकिन अपराधियों की मनमानी चरम सीमा पर हो गई। मालूम हो कि बीते 25 नवंबर को चोढली पंचायत के मुखिया पति सह मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कौसर की हत्या पंचायत के दौरान अपराधियों ने कर दी थी। उक्त मामले में बेलदौर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में निकम्मा साबित हो रहा है। बताते चलें कि अपराधी थाना क्षेत्र में घोड़ा पर सवार होकर ग्रामीणों को दहशत फैलाने के लिए खेत खलिहान में घोड़ा दौड़ाते दिखे। दूसरी घटना बीते 30 नवंबर को थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में पत्नी के द्वारा पति को 5 टेबलेट नींद का खिलाकर निरमा हत्या कर दिया था।

उक्त मामले में मृतक के पुत्र के आवेदन पर पुलिस ने तीन व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया। जिसमें हत्यारनी पत्नी कंचन देवी को न्यायिक हिरासत पुलिस तो भेज दिया। लेकिन बचे हुए उनके प्रेमी मृतक के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। केस उठाने की बात कह रहे हैं, केस नहीं उठाओगे तो जान से मार देंगे। उसी दिन थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव निवासी सुमित कुमार को अपराधियों ने अपहरण कर आलमनगर थाना क्षेत्र के चमरू वासा के समीप पीट पीट कर हत्या कर पुल में डाल दिया था। वही 6 दिसंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता नरेश राम को गोली मारकर हत्या कर दिया। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, उक्त मामले में बेलदौर पुलिस चार व्यक्ति को तो न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लेकिन कुछ बचे हुए अपराधी उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बेलदौर थाना क्षेत्र में दिन रात अपराधी अपने निवाले के ताक में सड़क किनारे हथियार लेकर लूटपाट करने की मंसूबा बनाते हैं। कभी-कभी अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को भी अंजाम दिया जाता है, गस्त नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, अभी मकई छोटा छोटा है जब मकई बड़ा हो जाएगा अपराधी खुलेआम खेत में घूमते रहते हैं। इस पर जिला प्रशासन को तेजतर्रार थाना अध्यक्ष बेलदौर थाना मैं नहीं आएगा तो आए दिन बड़े घटना कोई नहीं रोक सकता।
![]()












Leave a Reply