Site icon Sabki Khabar

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट 35 वर्षीय महिला गंभीर रूप से हुए घायल।

राजकमल कुमार / खगड़िया

बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 18 रोहियामा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। मारपीट के दौरान एक पक्ष के 35 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 18 रोहियामा गांव निवासी दयाराम चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र माधो कुमार अपने निजी जमीन मैं गिरे हुए बस को काटने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही 60 वर्षीय बिचकुन चौधरी, 50 वर्षीय ढोलन चौधरी, 45 वर्षीय बबलू चौधरी उक्त स्थल पर पहुंचकर 20 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने लगा।

मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गई उक्त युवक की चाची रोशनी देवी के साथ उक्त व्यक्ति लोग मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं उक्त मारपीट में वार्ड नंबर 18 के पंच गोदा देवी जब उक्त स्थल पड़ गई तो, उनके साथ भी मारपीट किया। मारपीट कर उक्त महिला के नाक के नकमुन्नी एवं पायल ले लिया। घायल अवस्था में उनके परिजनों ने उक्त महिला को बेलदौर पीएसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए  खगड़िया रेफर कर दिया। उक्त घटना करीब 12:30 बजे दिन बताया जा रहा है। वही ढोलन चौधरी अपने साथ अवैध हथियार लेकर उक्त स्थल पर मौजूद थे

 

Exit mobile version