समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के के गावपुर पंचायत स्थित मुन्ना ट्रेडर्स नामक दुकान में रविवार 20 दिसम्बर 2020 की देर संध्या करीब 6 बजे बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की संख्या आधा दर्जन के करीब बतायी जा रही है, जो कुछ हेलमेट पहने हुए थे तो कुछ अपना मुंह रूमाल से बांधे हुए थे। घटना के संबंध मे गिट्टी व्यवसायी संजय ने बताया कि, वह अपने दुकान पर बैठे हुए थे तथा दुकान मे काम करने वाले कुछ लोग भी थे।

उसी समय तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी दुकान पर आए और आते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जब दुकान मे काम करने वाले मजदूर ने उन लोगों को रोकना चाहा तो उन्होंने उस मजदूर को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। जिसमें उस मजदूर का सिर फट गया और वह नीचे जमीन पर गिर गया। फिर चार अपराधी उनके पास आया और हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया, तथा गल्ले मे रखा सारा पैसा लुटकर चलता बना। जाते जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलियां चलाते हुए भाग निकले। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि, लूट की रकम करीब लाखों मे होगी।
![]()












Leave a Reply