Site icon Sabki Khabar

आग लगने से तीन घर जलकर राख।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर

बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में अचानक आग लग जाने से  3 घर जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 पुरानी जीरोमाइल निवासी मंटू सिंह, अवधेश सिंह, पिंकू सिंह, मिथिलेश सिंह ,पंचम कुमार के बने टाट टिन के घर में अचानक आग लग गई ।आग लगने से घर में रखे सभी सामग्री जलकर राख हो गया।

इस संबंध में मिथिलेश सिंह ने बताया कि करीब 1:30 अपराहन बेला में अचानक आगजनी की घटना घटी। उस वक्त मेरे घर के सभी परिवार खेत में मजदूरी करने के लिए गया था। आग की सूचना जब ग्रामीणों ने दी तो दौड़े भागे अपने घर पर पहुंचे तो देखा ही आग लगी हुई है।

तब तक में दर्जनों ग्रामीण बालटी लोटा लेकर आग पर काबू पा लिया थे। उन्होंने  बताया कि करीब पांच लाख रुपए की संपत्ति चल चुकी है ।इस संबंध में उनके परिजनों ने बेलदौर सीओ अमित कुमार मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया कि करीब 1:30 बजे पुरानी जीरोमाइल से पश्चिम आगजनी की घटना घटी है।

Exit mobile version