अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर :-
Samastipur / रोसड़ा :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा गोविंदपुर की बैठक स्थानीय गोविंदपुर चौक पर कॉमरेड रामविलास साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,संचालन राजकुमार पंडित ने किया|कार्यरिपोर्ट शाखा मंत्री धर्मेन्द्र महतो ने पेश किया |बैठक में पार्टी 96वां स्थापना दिवस पर की गई विशेष चर्चा की गई |बैठक में पार्टी के नवीकरण पर विशेष चर्चा हुई आने वाले नए साल में सदस्य नवीकरण समारोह पूर्वक कराएंगे| बैठक में वर्तमान पंचायती राज के कार्यों एवं जन वितरण प्रणाली में अनियमितता पर चर्चा हुई|
कार्यकर्ताओं ने एकमत से निर्णय लिया कि अगर जल्द डीलर अपनी रवैया में सुधार नहीं लाता है तो अगले महीना आंदोलन तेज किया जाएगा| अंचल मंत्री अनिल महतो ने संबोधन करते हुए कहा कि देश आज अजीब मोड़ पर पहुंच गया है ,सरकार निजी करण पर तुली हुई है ,अब एक बार फिर से संगठन को मजबूत करिए, आगे बड़ी लड़ाई है|
किसान काला कृषि कानून को लेकर 31वे दिन आंदोलन पर है सरकार को जल्द कृषि का काला कानून वापस लेते हुए किसानों के आंदोलन को समाप्त करना चाहिए| बैठक में मोहम्मद निसार ,लाल बहादुर पासवान, गौरव कुमार ,रामबदन ठाकुर, शैल देवी ,तारा देवी, रामबाबू शर्मा ,अविनाश कुमार पिंटू, मोहम्मद मुर्तजा ,बदलू राम ,पिंटू शर्मा ,सनातन कुमार सिंह,गरीबदास, दिलों राम, रविंद्र महतो ,जगदीश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।