Site icon Sabki Khabar

पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 हाजी नगर गांव में समिति मध्य से पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। मालूम हो कि रविवार को प्रखंड प्रमुख विकास कुमार हाजी नगर गांव पहुंच कर संयुक्त रुप से उक्त सड़क का शिलान्यास किया। मालूम हो कि परमेश्वरी मुखिया के घर से चंदेश्वरी मालाकार के घर तक मिट्टी, ईट, सोलिंग एवं पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। करीब पांच लाख बीस हजार तीन सौ की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण होने से उक्त गांव के ग्रामीणों में खुशी की माहौल उमड़ पड़ी।

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 हाजी नगर गांव में समिति फंद से ईट सोलिंग मिट्टी एवं पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

उक्त सड़क में करीब पांच लाख बीस हजार तीन सौ की लागत से निर्माण किया जाएगा। मौके पर दिघोन पंसस सुरेश शर्मा, पिरनगरा पंसस अरुण कुमार यादव,पचोत पंसस बिकास कुमार साह,माली पंसस उषा रानी, डुमरी पंचायत के पंसस प्रतिनिधि संजीव कुमार, सच्चिदानंद यादव, लखन लाल यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर मौजूद थे।

 

Exit mobile version