Site icon Sabki Khabar

गांव के लोगों ने जमीन पर जबरदस्ती किया कब्जा, रोकने गई महिला के साथ किया मारपीट।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।

समस्तीपुर :-  सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत  ब्रह्मपुरा वार्ड नंबर 5  में दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की मामला सामने आया है।

 ब्रह्मपुरा वार्ड नंबर 5 निवासी सुदामा देवी ने सिंघिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि उनके एक पुत्र है जो जीवन यापन करने  हेतु अन्य राज्य में  जाकर काम कर रहे हैं उसी का फायदा उठाते हुए गांव के ही मुनीलाल मुखिया, भदय मुखिया, जीवछ मुखिया, द्वारा बाय जबरदस्ती सुदामा देवी के जमीन पर  कब्जा कर लिया है।

 

सुदामा देवी आवेदन में ये भी  वर्णित किया है कि जब रोकने के लिए गए तो सभी लोगों ने मारपीट गालीगलौज भी किया है।
सुदामा देवी द्वारा दी गई जानकारी में उन्होंने बताया कि सिंघिया थाना, सिंघिया अंचलाधिकारी, रोसड़ा डीएसपी को भी आवेदन  दिय हैं लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं।

 

सिंघिया थाना से  आवेदन  से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं लगने के कारण विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सका

Exit mobile version