Site icon Sabki Khabar

एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगी पंचायत सरकार भवन।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में पंचायत सरकार भवन निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर उम्र परी। मालूम हो कि उक्त पंचायत सरकार भवन करीब एक करोड़ 25 लाखों रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। मालूम हो कि सोमवार को रिया इंटरप्राइजेज कंपनी के द्वारा न्यू लिया गया। मौके पर रिया इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विकास कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, पंसस युगेश कुमार, अनिल झा, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, चमक लाल सिंह, कामेश्वर सिंह, आनंदी साह, पंकज कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर मौजूद थे।

जिस वक्त इंजीनियर के द्वारा जमीन की मुयना हो रही थी, उस वक्त ग्रामीणों का कहना था कि मेरे खेत में चार दिवारी नहीं बनेगा, करीब एक आधे घंटे तक ग्रामीणों के बीच वार्तालाप होती रही। इस संबंध में रिया इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विकास कुमार ने बताया कि बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा, आज पंचायत सरकार भवन बनने के लिए न्यू लिया गया, करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगी।

Exit mobile version