जिले में बढ़ते अपराध को लेकर समस्तीपुर ,उजियारपुर ,मोरवा के विधायक ने जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

समस्तीपुर :- उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा मोरवा विधायक रणविजय साहू ने जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा तथा बढ़ते हुए अपराध पर चिंता व्यक्त की l राजद विधायकों ने कहा कि विगत 01 सप्ताह के अंदर वारिसनगर में मुखिया राजेश सहनी की हत्या, दलसिंहसराय महावीर चौक स्थित कोजी स्वीट्स के संचालक कौशिक कमल को रविवार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर देना , चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा घाट के निकट राजा उर्फ़ गुलशन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता शशी रंजन प्रसाद सिंह घर सोनबरसा थाना तरियानी जिला शिवहर के स्थाई निवासी की हत्या , चकमेहसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोo ￰शमसेर का अपहरण करके हत्या तथा उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगी चौक पर एक व्यावसायिक   प्रतिष्ठान पर डकैती की घटनाएं से ऐसा लगने लगा है कि अपराधियों में सरकार, कानून और पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है l

राजद विधायकों ने बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू करने की मांग की है ताकि आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। समस्तीपुर के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने राजद विधायकों के शिष्टमंडल को इस ओर आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का भरोसा दिलाया l उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *