सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर ।
साइबर क्राइमर इन दिनों सक्रिय रुप से काम कर रहा है और लोगों को अपने झांसे में ले रहा है। कभी लक्की ड्रा में लाखों कैश तो कभी कार मोटरसाइकिल फसने की झांसा देकर भोले भाले लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेते है।
साइबर क्राइमर इनदिनों फेसबुक हैक कर भी लोगों से पैसे ऐठने लगा है, भारत मे सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में भोले भाले गरीब लोगों को बैंक से पैसे उड़ा लिया है। एक एैसा ही मामला सहरसा जिला के पतरघाट से सामने आया है।
सहरसा :- पतरघाट ओपी क्षेत्र के सुरमाहा किशनपुर निवासी अरविंद कुमार यादव के बैंक खाते से साईबर क्राइमर ने 40000 हजार रूपए उड़ा लिया।पीड़िता सुरमाहा किशनपुर निवासी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक धबौली में से 1 दिसंबर 2020 को कदम कुआं पटना के यूबीआई एटीएम से निकाला गया 1 दिन में चार बार 10000 दस दस हजार करके रुपए निकाला गया। और उनके बाद अरविंद कुमार यादव का एटीएम ब्लॉक कर दिया गया।
जब अरविंद कुमार यादव ने 29 दिसंबर को अपना कार्ड लेकर के एटीएम पहुंचा और एटीएम का जब जांच कराया गया तब पता चला कि एटीएम कार्ड भी रिजेक्ट हो गया उसके बाद अरविंद कुमार यादव ने धबौली स्थित बैंक के शाखा प्रबंधक से मिला और पासबुक को अपडेट करवाया तो
पता चला कि उनके खाते से चार बार पैसा निकासी बताया जा रहा है। अरविंद कुमार ने लिखित आवेदन शाखा प्रबंधक को दिया लेकिन शाखा प्रबंधक ने बताया कि आप पुलिस स्टेशन जाकर के शिकायत दर्ज करें। जब पुलिस ओपी पतरघट पहुंचा
और आवेदन पतरघट ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार को दिय तो ओपी अध्यक्ष ने भी अपना पलड़ा झार लिया और पीड़िता को बताया गया कि आप बैंक के शाखा प्रबंधक को ही आवेदन दे।
ये मामला बैंक से सम्बंधित हैं बैंक ही निपटारा करेंगे।
इस तरह अगर पदाधिकारी अगर अपने जिम्मेदारी से आना कानी करेंगे तो लोग अपनी दुःख दर्द किसे सुनायेंगे और लोग न्याय के लिए फिर कहा जायेगे
हालांकि अरविंद्र कुमार ने बताया कि मेरे अकाउंट से 40000 रुपए साईबर क्राइमर ने निकासी किया है। मेरे मोबाइल पर भी किसी तरह का मैसेज नहीं आया है। और ए टी एम कार्ड को भी ब्लॉक कर दिया गया। हम न्याय के लिए बैंक और थाने में गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है।