प्रखंड मुख्यालय के समीप चल अवैध नर्सिंग होम आर्यन हॉस्पिटल में चिकित्सा पदाधिकारी समेत बेलदौर थाना के एसआई जांच पड़ताल करने पहुंचे। वही जांच पड़ताल कर वापस लौटने के दौरान आर्यन हॉस्पिटल के संचालक अजय गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मालूम हो कि आर्यन हॉस्पिटल में मेडिकल टीम पुलिस की टीम करीब 2 बजे जांच पड़ताल करने पहुंचे।
मालूम हो कि बीते बीते 3 जनवरी 2021 को बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी विष्णु देव सिंह की पुत्र वधू को प्रसव कराने हेतु आर्यन हॉस्पिटल लाया गया था, जहां डॉक्टरों के द्वारा उक्त मरीज को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मां झुनमा अल्ट्रासाउंड सेंटर भेजा गया जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवाया गया।
वही इलाज के दौरान पता चला कि उक्त महिला को प्रसव जब हुआ तो मरा हुआ बच्चा जन्म हुआ। वही परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि बच्चा को डॉक्टरों के द्वारा मार दिया गया है। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने 2 सदस्य टीम गठित कर जांच करने हेतु आर्यन हॉस्पिटल भेज दिए, तब तक संचालकों के द्वारा उक्त मरीज को घर भेज दिया गया। वही डाक्टर टीम को सूचना मिलते ही द सदस्य टीम मरीज के घर पहुंच कर रूबरू हुए।