किसानों की समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में बैठक रखी गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया बोबील जय किशोर प्रसाद यादव के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि बिहार सरकार द्वारा जो सर्वे करा रहे हैं, उसमें गैरमजरूआ खास एवं बकात्स जमीन को सर्वे में लिया जाए, नहीं तो किसानों के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में किसान नेता शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2017 ईस्वी में गैरमजरूआ खास एव बकात्स समेत अन्य जमीन जो बिहार सरकार के द्वारा रसीद काटना बंद हो गया था, गैरमजरूआ खास एवं बकात्स जमीन को रसीद काटा जाए, तब हम लोग बिहार सरकार का सर्वे होने देंगे, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
उक्त बैठक में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत के दर्जनों किसान मौजूद थे। मौके पर पूर्व सरपंच बोबील राजकुमार मिश्र, सरपंच प्रतिनिधि विंदेश्वरी साह, भूतपूर्व सरपंच रामेश्वर साह, बैजनाथ खा, जय कांत मिश्र, नरेश झा, अनिल झा, नवीन चंद्र मिश्र समेत दर्जनों किसान उक्त बैठक में मौजूद थे। बैठक करीब 2 घंटे तक चला।
Leave a Reply