Site icon Sabki Khabar

फोटोशूट के बहाने घर से बुलाया दोस्त, फोटोशूट के बाद दोस्त ने दोस्त को मारी गोली।

सुभाष राम /  सहरसा / रिपोर्टर ।
फोटोशूट के बहाने घर से बुलाकर ले गए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।  घटना बैजनाथपुर पुलिस सिविल क्षेत्र के बंद पड़े पेपर मिल की है। गोली युवक की आंखों में लगी जिसके बाद आनन-फानन में घायल युवक को शहर के गांधी पथ स्थित एक निजी  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक  की पहचान 16 वर्षीय
रिशु कुमार  के रुप मे किया गया है  युवक
शहर के हटिया गाछी का रहने वाला है।

घटना को लेकर लोगों के बीच ऐसी   चर्चाएं हो रही थी की पैसे को लेकर मनीष और अल्ताफ नामक दो दोस्तों से पीड़ित युवक का कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था जिसके बाद दोस्तों ने गोली मारने की धमकी दी थी।  दोस्तों से मिली धमकी को पीड़ित युवक ने मजाक में ले लिया।

इसी दौरान दोनों  दोस्त मनीष और अल्ताफ फोटो शूट करने के बहाने पीड़ित युवक को पहले घर से बुलाकर बंद पड़े पेपर मिल ले गया।  जहां फोटो और सेल्फी लेने के दौरान गोली मार दी घटना को अंजाम देने के बाद दोनों  दोस्त घटना स्थल से फरार हो गए हैं।   वहीं घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस घटनास्थल पर पहुँची फिलहाल मामले की छानबीन कर रही हैं।

Exit mobile version