प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बुधवार को बुनियादी केंद्र में जरूरतमंदों के बीच शिविर लगाकर करीब 314 कम्बलो का वितरण किया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न विभिन्न गांव के दिव्यांगों विधवाओं और वृद्ध असहायों को 314 कंबल बांटा गया। कंबल वितरण करने से पहले बुनियादी केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर ने कूपन जारी कर करीब 347 जरूरतमंदों को बुनियादी केंद्र बुलाए, जहां 314 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस संबंध में बुनियादी केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर ने बताया कि कंबल वितरण करने के लिए दिसंबर माह से तैयारी कर रहे थे।
उनका नाम और सूचना देने के लिए पास पड़ोस के व्यक्तियों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया था। इतनी तैयारी करने के बाद भी करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को निराश लौटना पड़ा, क्योंकि बुनियादी केंद्र में कंबल खत्म हो गया। जिसको लेकर करीब 2 दर्जन से अधिक व्यक्ति बिना कमल लिए बैरंग वापस लौट गए। इस मौके पर बुनियादी केंद्र के कर्मी कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार, अभय कुमार, अजय कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
वही बोबील पंचायत वार्ड नंबर एक में पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार एवं हल्का कर्मचारी कमलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया, कंबल वितरण होने से जरूरतमंदों में खुशी की माहौल उम्र पड़ी है।
Leave a Reply