Site icon Sabki Khabar

जमीनी विवाद में दो सगे भाई के बीच दर्जनों राउंड चली गोली, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।

राजकमल कुमार /  खगड़िया / रिपोर्टर ।

बीती रात्रि बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत विशनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच बीते गुरुवार की देर शाम में करीब एक दर्जन से अधिक गोली चलने की मामला प्रकाश में आया हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि दो सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर वर्चस्व दिखाने के लिए देर संध्या में अचानक गोलीबारी होने लगी।

इससे आसपास के ग्रामीणों में  अफरा-तफरी मच गई। मालूम हो कि माली पंचायत के बिशनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय लालेश्वर सिंह एव 62 वर्षीय बजरंगी सिंह के बीच गोलीबारी की घटना घटी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने अपने घरों में सुरक्षित बंद हो गए, हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत अथवा घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

प्रथम पक्ष लालेश्व सिंह के डट्ठा मेल लगे बास के किल्ला में ट्रैक्टर से ठोकर लग गई। जिससे डाठ का किल्ला पीछा करने के दौरान टूट गया। इसी पर आक्रोश होकर लालेश्वर सिंह ने अपने छोटे भाई बजरंगी सिंह के ट्रैक्टर ड्राइवर को गाली गलौज करने लगा। उक्त घटना करीब 11 बजे दिन घटी।

लेकिन प्रथम पक्ष के लालेश्वर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ बजरंगी सिंह के दरवाजे के समीप सड़क पर चार पांच अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक गोली चलाते हुए निकलते बने। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में दूसरे पक्ष के बजरंगी सिंह ने बताया कि बजरंगी सिंह के घर से लेकर यदुनंदन सिंह के दरवाजे तक सात निश्चय योजना के तहत सड़क निर्माण हो रहा था। उसी सड़क का ईट लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर के द्वारा ट्रैक्टर की ट्रॉली को खाली करवा रहा था, खाली कर पीछा करने के दौरान ट्रैक्टर के ट्रॉली से बगल में लगे हुए डाठ का किल्ला में ठोकर लग गई। जिस कारण उक्त किल्ला टूट गया।

इसी पर आक्रोश होकर उनके सगे बड़े भाई गाली गलौज करते हुए 1 दर्जन से अधिक गोलियां चलाएं। उक्त घटना में किसी का हताहत होने की सूचना नहीं है। उक्त घटना की सूचना थाना अध्यक्ष को जब मिली तो अपने अधीनस्थ कर्मी जीरोमाइल पुलिस एएसआई राम लगन सिंह सो दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।

बताते चलें कि भूमि विवाद सीओ एवं थाना अध्यक्ष के  कार्यशैली के कारण दिनप्रतिदिन जमीनी विवाद की घटना बढ़ते जा रहा है।
हालांकि क्षेत्र के लोगों में ये भी चर्चा हो रहा था कि थाना एवं अंचल कार्यालय  में दलालो के चंगुल में है इस लिए जमीनी विवाद की समस्या निपटारा नहीं हो पाता है जिस कारण आए दिन घटना घट रहा है।

Exit mobile version