Site icon Sabki Khabar

वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जप्त की कोरेक्स, धंधेबाज युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।

बीते गुरुवार को बेलदौर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 30 पीस कोरेक्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत शुक्रवार को भेज दिया गया। मालूम हो कि बीते गुरुवार को पूर्वाहन बेला में वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बेलदौर पुलिस पनसलवा मोड़ के समीप वाहन जांच कर रहा था। इसी दौरान चोढली गांव से आ रहे कोरेक्स विक्रेता मोहम्मद खलील अहमद के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शफीक आलम को 30 पीस कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया।

 इस संबंध में गिरफ्तार युवक के पिता मोहम्मद खलील ने बताया कि मेरा पुत्र चोढली गांव में कपड़ा का दुकान करता है। वह अपने दुकान के लिए कपड़ा लाने के लिए खगरिया जा रहा था। इसी दौरान मेरे गांव के मोहम्मद रज्जाक के पुत्र मोहम्मद सान अली के मोटरसाइकिल पर बैठ गया। इसी दौरान उक्त युवक जब पनसलवा मोड़ के समीप पहुंचा तो कोरेक्स विक्रेता सान अली उक्त युवक को मोटरसाइकिल देखने को कहा पीछे से बेलदौर पुलिस की गाड़ी वाहन जांच कर रही थी, वाहन जांच कर रहे पुलिस को देखकर कोरेक्स विक्रेता भाग गए।

लेकिन उक्त युवक मेरे पुत्र को अपना बैग दे दिया, जांच करने के दौरान पता चला कि उक्त बैग में 30 पीस नशीला पदार्थ कोरेक्स बैग में रखा हुआ था। कोरेक्स को देखते ही बेलदौर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बेलदौर थाना लाया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि 30 पीस कोरेक्स के साथ एक युवक गिरफ्तार हुआ है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version