उज्जवल बाल विकास परियोजना के तहत निःशुल्क शिक्षा केंद्र खोला गया।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के महीनाथ नगर पंचायत अंतर्गत भोलादास गांव में उज्जवल बाल विकास परियोजना के तहत बाल निःशुल्क शिक्षा केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार एवं ग्रामीणों की संयुक्त हाथों से फीता काटकर किया।वही केंद्र  संचालिका शिल्पी कुमारी ने बताया कि इस केंद्र में 4 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।

वही मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोऑर्डिनेटर सत्यम कुमार संबोधन करते हुए कहा कि शिक्षा दान महादान है। गांव व टोले में इस तरह का केंद्र खोलकर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने से गांव व समाज में शिक्षा का अलख जगेगा।

आगे उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना के तहत गरीब बच्चे को निःशुल्क किताब, कॉपी, स्लेट, पेंसिल, कलाम दिया जाएगा। आए अतिथियों का स्वागत छात्र छात्राओं ने सभी मुख्य अतिथि को पुष्प का माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सचिव निलेश कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रसनजीत कुमार, परशुराम शर्मा, जय करण शर्मा, नेहरू शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *