Site icon Sabki Khabar

जलजमाव से त्रस्त किसानों ने डीएम से लगाई गुहार।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया / बेलदौर :- जलजमाव से त्रस्त किसानों ने डीएम से गुहार लगाई

है। किसानों ने उनसे उसके स्थाई निदान की मांग की है। कहा है कि जलजमाव के कारण रवि फसल की बुवाई नहीं हो पाई। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के महीनाथ नगर पंचायत अंतर्गत भोला वासा बहियार करीब तीन सौ एकड़ जमीन जलजमाव से फंसा हुआ है। जिसको लेकर किसानों को खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

किसान नेहरू शर्मा ने बताया कि भोला दास वासा बहियार में करीब तीन सौ एकड़ जमीन जलजमाव से घिरा हुआ है। यदि शो समय किसानों की बातों को पर ध्यान आकृष्ट जिला पदाधिकारी नहीं करेंगे तो आए दिन किसान सड़क पर उतर सकता है। इसी कड़ी में जाप नेता झलेंद्र यादव समेत आधे दर्जन से अधिक किसानों ने डीएम का आवेदन देकर खेतों से जलजमाव को दूर करने के लिए ठोस पहल की मांग की है। नेता झलेंद्र यादव ने कहा कि 6 माह से बरसात का पानी सैकड़ों एकड़ खेत में अब तक जलजमाव है।

माली अकाहा, हाजी नगर, बिशनपुर, गोगी के किसान परेशान हैं। अब तक जलजमाव के निदान से लेकर कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया है। जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी की समस्या गहरा गई है। वही जाप नेता के अनुसार अभी माली पंचायत के फरहेवा,सासर,तीनडोभा खेतों में करीब 4 से 5 फीट पानी जमा हुआ है।

Exit mobile version