प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किया गया गर्भवती महिलाओं स्वास्थ्य जांच।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण। मालूम हो कि शनिवार को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आशा कार्यकर्ताओं के साथ गर्भवती महिलाएं जांच के लिए पहुंची। जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में तीन सेंटर बनाया गया था। वही सेंटर पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं ने अपना पंजीकरण करा चिकित्सक से आवश्यक परामर्श एवं मुक्त दवाई प्राप्त की।

मौके पर प्रभारी डॉक्टर मन्नान, डॉक्टर बृजेश कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात,एन एम निवम कुमारी, पुष्पलता कुमारी,भारती कुमारी सेंटर में मौजूद गर्भवती महिलाओं को उनके स्वस्थ रहने के संबंध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, शुगर, बीपी वजन व मुख्य रूप से 5 माह से ऊपर के गर्भ में पल रहे बच्चे की धड़कन की बारीकी से जांच की गई। चिकित्सकों ने प्रसव पूर्व चार जांच अनिवार्य रूप से करवाने की सलाह दी। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में करीब 361 महिलाओं ने जांच करवाई। इस संबंध में जांच कराने पहुंचे महिला गुलाबी देवी, पूरन देवी, सावित्री देवी, किरण देवी, रिंकी देवी, गुमन कुमारी ने बताई की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रसव जांच कराने पीएससी पहुंचे।

पीएचसी में डॉक्टरों के द्वारा जांच पड़ताल नहीं किया गया, सिर्फ 4,5 दवाई एवं नाश्ता देखकर बिना जांच कराएं वापस लौटा दिए। इस संबंध में आशा कार्यकर्ता पबीया देवी, उषा देवी, मधु कुमारी, सुधा कुमारी ने बताई की महिलाओं को जांच कराने पीएससी पहुंचे। लेकिन महिलाओं का जांच डॉक्टरों के द्वारा नहीं किया गया, सिर्फ दवाई और नाश्ता देखकर सभी मरीज को भगा दिए। जिससे महिलाओं में आक्रोश व्याप्त था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *