बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती सिनवाड़ा गांव में नॉकआउट टी 20 मैच का आयोजन किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट में करीब आठ टीम भाग लिए हैं। जिसमें आज के उद्घाटन मैच में राजा सोनवर्षा बनाम आलमनगर टीम के बीच खेला गया। वही सर्वप्रथम आयोजक के द्वारा टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें आलमनगर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जवाब में उतरे आलमनगर के टीम ने सभी ओवर खेलकर 9 विकेट गवांकर मात्र 166 रन बनाकर सिमट गया।
जिसमें अपने प्रतिद्वंदी टीम राजा सोनबरसा टीम को 167 रन बनाने का चुनौती दिया। वही राजा सोनबरसा टीम के खिलाड़ियों ने 4 विकेट गंवाकर 14 ओवर खेलकर 167 रन बनाकर मैच को अपने झोली में ले लिया। वही राजा सोनबरसा टीम के खिलाड़ी माइकल थापा अपने टीम के लिए 30 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्का के मदद से 57 रन बनाए और अपनी टीम को जीत का परचम लहराया।
वही उक्त मैच का उद्घाटन पंचायत की मुखिया संगीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार के संयुक्त हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर कॉमेंटेटर संगम कुमार, नंदन कुमार, धीरज कुमार, एंपायर इरशाद आलम, जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार, सोनू संगम समेत खेल प्रेमी मौजूद थे। जब जब उक्त मैच में चौका छक्का खिलाड़ियों के द्वारा लग रहा था तो ग्राउंड के बाहर से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए तालियों की गड़गड़ाहट हो रही थी।
Leave a Reply