Site icon Sabki Khabar

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग, क्राइम मीटिंग में जिले के सभी थाना अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी थे उपस्थित।

सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर ।
सहरसा:-  बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह आज जिले के तमाम थाना अध्यक्ष को  क्राइम मीटिंग में बुलाया।
सहरसा में पद  संभालने के बाद
 पहली बार अपने कार्यालय में बैठक की बैठक में सभी थानाध्यक्ष को बुलाया गया  साथ ही साथ बढ़ते अपराध को लेकर बातचीत किए जिले में 1 सप्ताह के अंदर कई घटनाएं घट चुकी है।

सहरसा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं  आज पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सहरसा पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने जिले के तमाम थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी साथ में शिविर प्रभारी सहित मुख्यालय डीएसपी, सदर डीएसपी के साथ कार्यालय में बैठक

की और सभी को क्राइम कंट्रोल के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए गए ।साथ ही  पुलिस गश्ती को बढ़ाने की भी बात की गई चौक-चौराहों पर वाहन जांच का भी निर्देश दिया गया साथ ही रात्रि  गस्ती को
 बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि शराब पर भी शिकंजा कसा जाएगा और कफ सिर्फरफ का गिरोहों का भी पर्दाफाश किया जाए घटना घटने से रोका जा  सकता है पुलिस  निष्ठा से अपना काम करेंगे और  शराब गांजा माफिया पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

Exit mobile version