Site icon Sabki Khabar

आंगनवाड़ी सेविका की बहाली में गुंजन को मिला नियुक्ति पत्र।

सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर ।
पतरघट प्रखंड के पामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में मध्य विद्यालय पाम कला में आंगनबाड़ी की सेविका की बहाली को लेकर मंगलवारा को पामा पंचायत वार्ड नंबर 11 में ग्राम सभा का आयोजित किया गया। जिला लेखापदाधिकारी राजीव कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर वार्ड सदस्या दुर्गा देवी और महिला पर्यवेक्षिका स्मिता कुमारी की उपस्थिति में गुंजन कुमारी पति अंकुश कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपा। और बताया गया कि अंक के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया शांति समिति की सहमति से

Exit mobile version