आजाद / हसनपुर /
◆रिटायर्ड विजिलेंस अवर पुलिस निरीक्षक के साथ पुश्तैनी जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पत्नी रीभा देवी की हालत गंभीर, पुत्र-पुत्री हुए घायल
रोसड़ा अनुमंडल सिंघिया थाना में लिखित शिकायत सिंघिया थाना में दी गई है. जिसमें राजकुमार सिंह उर्फ नकुल सिंह अनिल कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह सुमित कुमार सिंह राकेश कुमार सिंह रोशन कुमार सिंह अमरजीत कुमार सिंह पंकज देवी सहित 6 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
महिला ने अपने बयान में बताया कि अपराधी पुत्र श्रीराम सिंह को जान मारने की नियत से हथियार से लैस होकर आये. जिसमें नकुल सिंह के हाथ में पिस्टल था. पंकज देवी के हाथ में खनती था.
सुमित के हाथ में लोहे का रड था. रिभा देवी ने बताया सुनियोजित साजिश के तहत एक साथ बैठकर मेरे पति और पुत्र पर अचानक जान मारने के लिए नियत से हमला कर दिया. इसे देख वो रोने लगी तथा बेटे की जान बचाने गई. इसपर नकुल सिंह, मनोज सिंह उनकी ओर दौड़कर आया तथा साड़ी ब्लाउज खींच लिया.
सोने का चैन जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार का चैन मनोज सिंह ने छीन लिया. रिभा देवी ने आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है थानाध्यक्ष हसनपुर चंद्रकांत गौरी ने बताया हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल लोगों का इलाज कराया गया है. लिखित शिकायत ले लिया गया है तथा उक्त आवेदन को सिंघिया थाना को भेजा जा रहा है.
Leave a Reply