राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।
ट्रैक्टर चालक के संतुलन बिगड़ने से नव बिहार दूत के पत्रकार सुदर्शन कुमार सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक बेलदौर गांव निवासी गुरुदेव शर्मा के पुत्र 36 वर्षीय सुदर्शन कुमार खबर संकलन कर बेलदौर आ रहे थे। इसी दौरान रहियामा गांव के समीप बेलदौर से जा रहे एफसीआई गोदाम से ट्रैक्टर पर लदे गेहूं लेकर उसराहा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रोहियामा बस्ती के इधर से शुगर पीडब्ल्यूडी सड़क पर दौड़ गया।
इसी दौरान ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण ट्रैक्टर पलट गया, लेकिन पत्रकार चला कि दिखाते हुए पत्रकार सुदर्शन बाल बाल बच गए। घटना करीब 3 बजे घटी है। करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से गाड़ी का जाम लग गया ,उक्त स्थल पर पुलिस पहुंचकर जाम को तोर वाया।
Leave a Reply