सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर ।
सहरसा पुलिस छानबीन में जुटी
लेडी सिंघम के रूप में प्रसिद्ध तेज तर्रार एसपी को बेलगाम अपराधी खुलेआम चुनौती देते हुए ताबड़तोड घटना को आये दिन अंजाम दे रहे हैं ।उसी क्रम में शहर के अति व्यस्त व प्रमुख सड़क पर जिला स्कूल के समीप सिविल सर्जन आफिस के सामने बुधवार को तीन बजे दो बाइक सवार अपराधियो ने बाइक सवार दो लोगों से डेढ लाख रूपये छीन ली ।
घटना के संबध में पीडित नीरज कुमार व अमित कुमार सिंह ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि हमलोग पुरब बजार स्थित एसबीआई बजार शाखा से डेढ़ लाख रूपये निकासी की जिसे अपने बैग में ही रखा था चालान जमा करने के लिए रजिस्ट्री आफिस जा रहे थें। गाड़ी अमित कुमार सिंह ने हीं चला रहे थें। जबकि नीरज कुमार सिंह बैग को बीच में रख कर पीछे बैठे थे ।वो लोग डीबी रोड होते हुए रजिस्ट्री आफिस जा रहे थें ।
जिला स्कूल के समीप पीछे से काले रंग की अपाची गाड़ी से हमलोग के बाइक में ठोकर मार दी जिसके कारण हम लोग गिर पड़े उस समय जब तक संभलते तब तक अचानक उक्त अपाची सवार अपराधी ने उनके हाथ से बैग छीन कर कचहरी की तरफ भाग गया ।उन्होने थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज करा अपराधियो को पकड़ने तथा रूपये बरामदगी की मांग की है। ज्ञात हो पिछले सात दिनों में लूट की चार घटना घट चूकी है। जिसमें सोमवार को सर्वा ढाला पर पार्षद पति से 2.50 लाख, रविवार को फाइनेसकर्मी से 40 हजार, शनिवार को मीर टोला से 2.50 लाख वही गुरूवार को कोशी चौक पर महिला से 1.50 लाख रूपये छीन ली गई।