Site icon Sabki Khabar

गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में पुर्व सांसद स्वर्गीय जगदंबी मंडल का 21वीं पुण्यतिथि बड़ी से धूमधाम मनाया ।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।

बेलदौर मुख्यालय अवस्थित गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में पुर्व सांसद स्वर्गीय जगदंबी मंडल का 21वीं पुण्यतिथि बड़ी ही धूमधाम से उनके स्मारक अवस्थित तैल चित्र पर पुष्पांजलि देकर पुण्यतिथि मनाई गई ।मौके पर विजय मंडल, पूर्व शिक्षक जय प्रकाश शर्मा, चंदेश्वरी प्रसाद नगर, देवनारायण शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, अश्वनी शर्मा, हरिवंश शर्मा, रामशरण शर्मा समेत दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे।

मालूम हो कि उक्त समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजवादी नेता ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई। इस संबंध में ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि सांसद महोदय की व्यक्तित्व एवं कृतित्व का व्याख्यान करते हुए उनके कार्यों पर चलने का संकल्प लिए और उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

आगे उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद स्वर्गीय जगदंबी मंडल नेक इंसान थे वह अपने क्रिया काल में गांधी उच्च विद्यालय का स्थापना करवाएं। वही स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष गांधी इंटर के प्रधानाध्यापक विपीन कुमार को बनाया गया है।

Exit mobile version