राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।
बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर पुलिस चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र बीरबल कुमार को गुरुवार को अहले सुबह गिरफ्तार किया।
मालूम हो कि उक्त व्यक्ति के ऊपर शराब बेचने का आरोप लगा था जो करीब 5 माह से फरार चल रहे थे। जिसे अहले सुबह गुरुवार को गिराप्तार किया। संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि समस्याओं को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में लेने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।