Site icon Sabki Khabar

सेमीफाइनल मैच में भोराहा वासा ने 67 रनों से भगवती क्रिकेट क्लब को हराया।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र सिनवाड़ा खेल मैदान में प्रथम सेमी फाइनल भोराहा वासा बनाम भगवती क्रिकेट क्लब नागपुर टीम के बीच खेला गया।  वही सर्वप्रथम आयोजक मंडली के द्वारा राष्ट्रगान गाकर, टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई। वही टॉस भोर्राहा वासा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, बल्लेबाजी करने उतरे भोर्राहा के टीम ने 19 ओवर 5 गेंद का सामना करते हुए सभी विकेट गंवाकर 157 रन बनाकर सिमट गया। इस प्रकार भोर्राहा बासा की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 158 रन बनाने का लक्ष्य दिया।

जवाब में उतरे नारदपुर की टीम ने जवाबी बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर 4 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 90 रन बनाकर सिमट गया। जिस प्रकार 67 रन से मैच को झोली में लेकर फाइनल में जगह बना लिया। वही भोर्राहा वासा के टीम के खिलाड़ी मोहम्मद मुजाहिद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया, वह अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 67 बनाए और अपने टीम के लिए चार विकेट चटकाए। वही चौथा लीग मैच बोबील फुलवरिया बनाम विराट पुर के बीच खेला जाएगा।

वही चारों तरफ खेल प्रेमियों का जमाड़ा लगी हुई थी, चौके छक्के पर खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई के लिए तालियों की गड़गड़ाहट दे रहे थे। मौके पर एंपायर मोहम्मद इरशाद, गजेंद्र कुमार, कॉमेंटेटर नंदन कुमार, राहुल रजक, जदयू नेता ऋषभ कुमार, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह समेत खेल प्रेमी मौजूद थे।

Exit mobile version