बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर दो में मां 30 वर्षीय,बेटी पांच वर्षीय अलाव ताप रही थी। अलाव तापने के दौरान मां बेटी आग की चपेट में आ गई। जिस कारण उक्त महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
जानकारी के मुताबिक बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 निवासी कप्पू मुखिया के 30 वर्षीय पत्नी किरण देवी , 5 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी अपने दरवाजे पर अपने अलाव के समीप बैठी हुई थी। इसी दौरान उक्त महिला के पल्लू में आग पकड़ लिया, धीरे धीरे उक्त महिला के शरीर में आग फैल गया।
जिस कारण उक्त महिला 33 फीसदी जल चुकी।तब परिजनों ने इनकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा को दिया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एंबुलेंस कर्मी को एंबुलेंस लेकर उक्त गांव भेज दिया। जहां उक्त महिला को पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज चल रहा है।