Site icon Sabki Khabar

बिजली हाईटेंशन तार 11 हजार वोल्टेज को लेकर दो पक्षों में विवाद ,मामला पहुँचा थाना।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के खर्रा वासा गांव निवासी स्वर्गीय बोनू यादव के 40 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र यादव ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामला दर्ज करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरे गांव में बिजली विभाग के संवेदक के द्वारा मेरे पक्के मकान के छत के बिल्कुल सटे होकर हाईटेंशन तार 11 हजार वोल्टेज का तार लगाया जा रहा है।

इसको लेकर विरोध करने स्थिति में संवेदक के साथ में चल रहे गांव के ही 25 वर्षीय मुकेश साह, 20 वर्षीय बम बम साह, 30 वर्षीय बबलू यादव को मना किए तो मेरे पत्नी के साथ अमानवीय गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दिया।

सूचक ने बताया कि हम मजदूरी करने के लिए बीते 8, जनवरी 2021 को नया गांव गए थे, घर में ना देखकर उक्त व्यक्ति लोग मेरे घर होकर हाईटेंशन तार 11 हजार बगल होकर ले जा रहा है। मना करने पर उक्त व्यक्ति लोग जान से मारने की धमकी दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मियों को मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version