Site icon Sabki Khabar

लोगों को स्वस्थ करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही लगी कचरे का अंबार।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के लगभग ढाई लाख आबादी की स्वास्थ्य सुविधा देने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर खुद सुविधाओं के लिए मोहताज है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में गंदगी का अंबार चारों तरफ लगा हुआ है। जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को गंदगीयों का सामना करना पड़ रहा है।

कभी कभार कचरा से विषैला सर्प रूम में प्रवेश कर जाते हैं, मालूम हो कि खासकर बरसात के दिनों में जब कचरा सर जाता है तो काफी बदबू देती है। कई बार चिकित्सा पदाधिकारी को कचरा साफ करने के लिए ग्रामीणों की इधर से सूचना दिया गया, लेकिन ग्रामीणों की बात को ना मानकर कचरा अभी तक साफ सफाई नहीं हो सकी है। जिससे चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वही मरीजों के लिए जो सतरंगिया चादर दिया गया है, सतरंगिया चादर बेड पर मरीज को देखने तक नहीं मिला है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर का स्थिति बद से बदतर हो चुका है। शो समय डॉक्टर नहीं रहने के कारण कभी कभार ग्रामीण डॉक्टरों को ना देख कर गाली गलौज पर उतारू हो जाता है।

जबकि सरकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में डॉक्टर करीब आधे दर्जन से अधिक प्रतिनियुक्त है, तब पर भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि में कभी कभार डॉक्टर नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी भुगतना पड़ता है, ठंड के मौसम रहने के कारण डॉक्टर इमरजेंसी मरीज को देखने के लिए करीब 1 घंटे के बाद पहुंचते हैं।

Exit mobile version