Site icon Sabki Khabar

सीआरसीसी बीआरपी और प्रधानाध्यापक के अध्यक्षता में की गई रात्रि प्रहरी गार्ड की बहाली ।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
(सहरसा)  पतर घट प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के कमल जरी गांव में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कमल जरी के रात्रि प्रहरी गार्ड की बहाली की गई ! जिसमें (c r c c) हरेराम कुमार व (प्रधानाचार्य )प्रवीण कुमार नंद किशोर यादव (वरीय शिक्षक) B B R Pपतरघट एवं सभी ग्रामवासी तथा  पदाधिकारी के द्वारा चुनावी नियम के तहत बहाल की गई जिसमें छः आवेदक थे।  तथा 12 मतदाताओं को मतदान करना है।

जिनमें सभी आवेदक को पराजित कर वीरेंद्र यादव ने जीत दर्ज की औ्र  विरेंदर यादव को सीआरसीसी हरेराम कुमार (B R P)  और तमाम ग्रामवासी एवं प्रधानाचार्य के द्वारा रात्रि प्रहरी गार्ड सुनिश्चित किया गया।

जिसमें तमाम ग्रामवासी और पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा  तथा पतरघट पुलिस वल तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ! जिनमें कृष्ण बल्लभ यादव, रामप्रवेश यादव ,गोपाल साह, नीरज यादव ,अकलू यादव ,उमेश यादव रूपक कुमार मंजेश , मौसम यादव, तमाम  लोग  मौजूद रहे।

Exit mobile version