Site icon Sabki Khabar

पारा मेडिकल कॉलेज में जिला पदाधिकारी ने किया टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन ।

सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर।

★ सहरसा जिले के सदर अस्पताल में सफाई कर्मी अनिल कुमार को दिया गया टीके का पहला डोज
सहरसा, 16 जनवरी  को वैश्विक महामरी कोरोना संक्रमण से उभरने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की | प्रधानमंत्री मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के अवसर पर देशवासियों को संबोधित भी किया|

इधर सहरसा जिले के सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज से टीकाकरण का  शुभारम्भ जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया| जिला पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को सदर अस्पताल सहित जिले में छः स्थलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक साथ की गयी है |

जिला पदाधिकारी ने अपने सन्देश में कहा कि आज जिले के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है | पिछले एक साल से जिलावासी कोरोना महामारी से जूझ रहे थे | इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है | उन्होंने बताया कि टीका लगाने के बाद लाभार्थी को कोई परेशानी होने की बात सामने नहीं आई है |

टीकाकरण के बाद लाभार्थी को अवलोकन रूम में 30 मिनट रखने की व्यवस्था की गयी है | जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि पिछले कई  दिनों से तैयारी में लगे थे | टीकाकरण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए अलग से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी |

जिला पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र का पर्यवेक्षण खुद उनके द्वारा किया जा रहा है जबकि अन्य टीकाकरण केन्द्रों पर जिले के उच्च स्तर के पदाधिकारी प्रतिन।

Exit mobile version