
सुभाष राम :- रिपोर्टर ।


सभा को संबोधित करते हुए जाप प्रदेश महासचिव शशि यादव ने कहा कि पूरे राज्य के किसान एकत्रित होकर आंदोलन करेंगे जबतक बिल वापस नही हो जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही जाप जिला अध्यक्ष ने कहा कि जबतक किसान के खिलाफ काले कानून को वापस नही लेती तबतक किसान के समर्थन में हम सभी अनवरत आंदोलन जारी रखेंगे । वही जाप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आज देश की हालत गंभीर है जवान सरहद पर गोली खा रहे हैं वही किसान अपने हक़ के लिए दिल्ली बॉर्डर पर लाठियां खा रहे हैं।


इस मोके पर जाप नेता सुदिष्ट यादव, जाप युवा परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष भूषण कुमार यादव, जाप प्रदेश महासचिव उमेश यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, ग्रामीण अनिल मिश्रा, सहित अन्य सैकड़ो महिला सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। किसान मजदूर रोजगार यात्रा सभा का आयोजन किया गया सभा का संचालन छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष आजाद कुमार ने किया ।
![]()












Leave a Reply